लखीमपुर-खीरी: चौकीदारों की पिटाई कर बदमाश ईंट भट्ठे से लूट ले गए ट्रैक्टर, फायरिंग कर फैलाई दहशत
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में चोरी-लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शनिवार की रात नकाबपोश पांच बदमाशों ने थाना खीरी के गांव सोंठपुर मजरा बांसताली स्थित एक ईंट भट्ठे पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने रोकने पर तमंचे से फायर कर दहशत फैला दी और भट्ठे के दो चौकीदारों को बंधक …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में चोरी-लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शनिवार की रात नकाबपोश पांच बदमाशों ने थाना खीरी के गांव सोंठपुर मजरा बांसताली स्थित एक ईंट भट्ठे पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने रोकने पर तमंचे से फायर कर दहशत फैला दी और भट्ठे के दो चौकीदारों को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने दोनों चौकीदारों की जमकर पिटाई की। भट्ठे के कार्यालय में रखी और चौकीदारों के पास से ढाई हजार की नगदी, मोबाइल और भट्ठे पर खड़ा एक ट्रैक्टर लूटकर भाग निकले। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना खीरी के गांव श्रीकांत शुक्ला और मदारापुर निवासी संतलाल ग्राम सोंठपुर स्थित मां देवी ईंट उद्योग भट्ठे पर चौकीदार हैं। चौकीदारों ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की रात भी दोनों भट्ठे की चौकीदारी कर रहे थे। रात करीब एक बजे पांच बदमाश ईंट भट्ठे के अंदर घुसने लगे। सभी बदमाश मुंह पर अंगौछे का ढाटा बांधे हुए थे। जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच में थी। चौकीदारों ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दहशत फैला दी। इससे दोनों चौकीदार सहम गए।
बदमाशों ने दोनों को दबोच लिया और बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की। बाद में दोनों को ईंट भट्ठे के ऑफिस में ले गए और तलाशी ली। मेज में रखे रुपए, चौकीदारों की जेब से 2500 रूपए और भट्ठे का मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश भट्ठे के ट्रैक्टर की चाबी जबरदस्ती मांगने लगे। जब चौकीदारों ने चाभी न होने की बात कही तो फिर बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
इस दौरान एक बदमाश के चेहरे पर बंधा अंगोछा ढीला हो गया, जिसे चौकीदार श्रीकांत शुक्ला ने पहचान लिया। चौकीदार श्रीकांत शुक्ला बताया कि कथित बदमाश गांव बांसताली का रहने वाला अजय कुमार वर्मा है। जाते समय बदमाश एक ट्रैक्टर भी लूट ले गए हैं। चौकीदार श्रीकांत शुक्ला ने आरोपी बदमाश अजय कुमार वर्मा को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रकाश में आए बदमाश की धरपकड़ तेज
ईंट भट्ठे पर लूट की वारदात होने की खबर मिलते ही थाना खीरी पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खीरी बालेंदु गौतम घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर चौकीदारों से पूछताछ की। पुलिस ने प्रकाश में आए बदमाश अजय कुमार वर्मा की तलाश में उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापा मार रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
ईंट भट्ठे पर हुई लूटपाट की घटना के बाद से क्षेत्र में बदमाशों की दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के गश्त न करने के कारण क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस एक-दो रोज तक सक्रियता दिखाती है, लेकिन बाद में गश्त व्यवस्था फिर वही पुराने ढर्रे पर आ जाती है। पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है कि क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला है।
ईंट भट्ठे पर लूट की घटना हुई है। चौकीदार की तरफ से तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।-बालेंदु गौतम, प्रभारी निरीक्षक
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फर्जी सिम से वन कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार
