बहराइच: शिक्षक ने कक्षा पांच के छात्र को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नानपारा/बहराइच। शिवपुर क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा पांच के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां एक अध्यापक ने छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर कई चोट के निशान बन गए। छात्र की तबीयत बिगड़ गई हैं। उसे प्राइवेट अस्पताल …

नानपारा/बहराइच। शिवपुर क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा पांच के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां एक अध्यापक ने छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर कई चोट के निशान बन गए। छात्र की तबीयत बिगड़ गई हैं। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटाई करने वाले शिक्षक का कहना है कि जूनियर छात्र की पिटाई करने पर उसे कुछ डंडे मारा है।

शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नकहा में गांव सलमान पुत्र नाजिर कक्षा पांच का छात्र है। गुरुवार को सलमान स्कूल पढ़ने गया गया था। स्कूल में शिक्षक ने छात्र की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र सलमान घायल हो गया। उसे अभिभावक ने नजदीकी चिकित्सक के यहां उपचार शुरू करवाया हैं।

अभिवावक ने शिक्षा विभाग में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दी है।छात्र की मां ने बताया कि उनका बेटा सलमान की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान बन गए। जिसके उपरांत छात्र को नजदीकी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

अध्यापक आशीष खरें ने बताया कि कक्षा पांच के छात्र सलमान ने कक्षा चार के छात्र अब्बास के पेट पर घुसा मार दिया था। जिससे अब्बास के पेट में दर्द शुरू हो गया था।दंडित करने के लिए सलमान को चार पांच डंडे मार दिया है।वहीं मामले की जानकारी लेने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर अनुराग मिश्रा से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: शिक्षक ने छात्र को मारा थप्पड़, फटा कान, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार