Ananya Panday चाहती हैं Vijay Devarakonda को न्यूड देखना, कहा- कौन नहीं…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। विजय देवरकोंडा ने कॉफी विद करण में अपना डेब्यू किया। अनन्या पांडे ने शो में विजय को न्यूड देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि विजय को पूरी तरह से न्यूड देखने में उनको कोई भी दिक्कत नहीं है। फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए विजय ने काफी सारे न्यूड पोज दिये है। …

मुंबई। विजय देवरकोंडा ने कॉफी विद करण में अपना डेब्यू किया। अनन्या पांडे ने शो में विजय को न्यूड देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि विजय को पूरी तरह से न्यूड देखने में उनको कोई भी दिक्कत नहीं है। फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए विजय ने काफी सारे न्यूड पोज दिये है।

Koffee With Karan 7 शो में विजय ने सबको काफी एंटरटेन किया। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सारे खुलासे किए। विजय ने रैपिड फायर राउंड जिता और लग्जीर हैंपर भी जिता।

क्या न्यूड पोज देंगे विजय?

शो के रैपड फायर राउंड में काफी ज्यादा मजेदार सवाल किए गऐ। उनमें एक सवाल ये भी था कि क्या इंटरनेशनल मैगजीन के लिए विजय न्यूड पोज देंगे? इस सवाल के जवाब में विजय ने कहा- अगर वह अच्छे से शूट होगा तो मुझे इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है।

अनन्या किसे न्यूड देखना चाहती हैं?

एक्ट्रेस ने भी शो में विजय देवरकोंडा को न्यूड देखने की इच्छा जताई थी। अनन्या ने कहा था कि उन्हें विजय को पूरी तरह से न्यूड देखने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी और इसी के साथ अनन्या ने कहा कि- विजय को मैं थोड़ा बहुत न्यूड लाइगर के पोस्टर में देख चुकी हूं, और आखिर विजय को कौन नहीं देखना चाहेगा।

पढ़ें-‘लाइगर’ का गाना ‘वाट लगा देंगे’ रिलीज, धमाकेदार अंदाज में नजर आएं Vijay Deverakonda

संबंधित समाचार