30 मिनट में एक लाख Scorpio-N की हुई बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। बहुपयोगी वाहन और एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के नये स्कोर्पियो एन (Scorpio-N) ने बुकिंग के मामले में नया रिकार्ड कायम किया है। आज सुबह 11 बजे बुकिंग खुलते ही एक मिनट में 25 हजार स्कोर्पियो एन की बुकिंग हो गयी और मात्र 30 मिनट में 18 हजार करोड़ रुपये मूल्य …
नई दिल्ली। बहुपयोगी वाहन और एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के नये स्कोर्पियो एन (Scorpio-N) ने बुकिंग के मामले में नया रिकार्ड कायम किया है। आज सुबह 11 बजे बुकिंग खुलते ही एक मिनट में 25 हजार स्कोर्पियो एन की बुकिंग हो गयी और मात्र 30 मिनट में 18 हजार करोड़ रुपये मूल्य के एक लाख वाहन बुक हो गये।
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि 30 मिनट में बुक हुयी एक लाख स्कोर्पियो का एक्स शोरूम कीमत 18 हजार करोड़ रुपये है। उसने कहा कि नये स्कोर्पियों की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू की जायेगी और दिसंबर 2022 तक 20 हजार वाहन डिलीवर करने की योजना है। कंपनी ग्राहकों को अगस्त के अंत में डिलीवरी की तिथि बतायेगी।
उसने कहा कि एक मिनट के अंदर बुक किये गये 25 हजार स्कोर्पियो एन के ग्राहकों का आमंत्रण मूल्य पर वाहन दिया जायेगा। उसने कहा कि नये स्कोर्पियो एन की बुकिंग अभी भी ऑनलाइन और डीलर के यहां जारी है।
कीमत
2022 स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) आ रही है, जिसमें Z2 ट्रिम आएगा। इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन Z8L वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 4XPLOR AWD सिस्टम को चुनने के लिए ग्राहकों को पसंदीदा वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पर 2.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 4WD सिस्टम केवल Z4, Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो-एन के 6-सीटर संस्करण को चुनने पर एक्स्ट्रा 20,000 रुपये देने होंगे।
फीचर्स
2022 स्कॉर्पियो-एन में 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, वॉयस कमांड, रिमोट इंजन स्टार्ट और टेंपरेचर कंट्रोल, हाइएस्ट कमांड सीटिंग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कॉफी ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पावरफुल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन्स, मल्टीपल ड्राइव मोड समेत कई खास खूबियां हैं।
ये भी पढ़ें- क्या Ola और Uber का मर्जर होने वाला है? … नो इफ, नो बट, असलियत जानिए फटाफट
