अयोध्या : बारिश में तालाब बन जाती है सड़क, आंखे मूंदकर बैठे जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। यहां स्थानीय बाजार से अंबेडकरनगर वाले मुख्य मार्ग पुलिस चौकी चौराहे से दक्षिण तारापुर को जाने वाली सड़क हर साल बरसात में तालाब बन जाती है। इसके चलते हर व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी सड़क पर एक महाविद्यालय, गैस एजेंसी सहित दुकानें व आवासीय मकान भी हैं। इस सबके बावजूद …

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। यहां स्थानीय बाजार से अंबेडकरनगर वाले मुख्य मार्ग पुलिस चौकी चौराहे से दक्षिण तारापुर को जाने वाली सड़क हर साल बरसात में तालाब बन जाती है। इसके चलते हर व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी सड़क पर एक महाविद्यालय, गैस एजेंसी सहित दुकानें व आवासीय मकान भी हैं। इस सबके बावजूद जिम्मेदार इस तरफ से आंखे मूंदे हुए हैं।

ग्रामीणों को भी बाजार से रोजमर्रा का सामान लेने के लिए पानी में से गुजरना पड़ता है। कई बाइक सवार पानी के अंदर बने गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं। महाविद्यालय के संचालक महादेव सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पानी में से गुजरना पड़ता है। मुख्य मार्ग से पांच सौ मीटर की दूरी पर बने महाविद्यालय में आने के लिए छात्र छात्राओं को तीन किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है। दुकानदारों का आरोप है कि उनकी बिक्री ना के बराबर है। क्योंकि पानी से घुसकर ग्राहक सामान लेने नहीं आते। संजय सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार अपनी समस्या बताई, लेकिन इस जन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा गुप्ता ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंदर आती है। इसलिए हम उस पर कोई काम नहीं करा सकते।

यह भी पढ़ें –मानसून सत्र: लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संबंधित समाचार