पीलीभीत: टाइगर रिजर्व में बारिश का मजा लेते दिखाई दिए भालू, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र समाप्त होने से अब जंगल के अंदर वन्यजीव मस्ती करते दिखाई देते हैं। वन्यजीव सड़क के पास जब आते तो वाहन चालकों को भी रोमांचित कर रहे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बारिश में भालू का कुनबा मौज में …

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र समाप्त होने से अब जंगल के अंदर वन्यजीव मस्ती करते दिखाई देते हैं। वन्यजीव सड़क के पास जब आते तो वाहन चालकों को भी रोमांचित कर रहे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बारिश में भालू का कुनबा मौज में घूम रहा है।

सैलानियों की आवाजाही से जंगल के अंदर वन्यजीव खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे थे। यही कारण था कि कम ही लोगों को वन्यजीव दिखाई देते थे। अब पर्यटन सत्र समाप्त होने के कारण वन्यजीवों ने भी स्वछंद विचरण करना शुरू कर दिया है।

वन्यजीव जंगल के अंदर के अलावा सड़क किनारे भी चहल कदमी कर रहे हैं। ऐसा ही एक भालुओं की चहल कदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तीन भालू बारिश का मजा लेते हुए घूम रहे हें। एक साथ तीन भालू होने से इनकी संख्या में इजाफा के संकेत भी है।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: अब बीसलपुर में खुराफात, कांवड़ियों के रास्ते में फेंके मांस के टुकड़े

 

संबंधित समाचार