Video: अब खुला ‘नर्क का दरवाजा’!, कुछ दिन पहले मिली थी ‘श्रापित मछली’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सैंटियागो। आपको याद होगा, हाल ही में मछुआरों के एक समूह ने हाल ही में चिली में एक अजीबोगरीब मछली पकड़ी थी। इतना ही नहीं, यह मछली 16 फुट की थी। इस मछली को उठाने के लिए एक क्रेन को बुलाना पड़ा। यह इतनी भारी भरकम और लंबी थी कि क्रेन के साथ बांधकर उसे …

सैंटियागो। आपको याद होगा, हाल ही में मछुआरों के एक समूह ने हाल ही में चिली में एक अजीबोगरीब मछली पकड़ी थी। इतना ही नहीं, यह मछली 16 फुट की थी। इस मछली को उठाने के लिए एक क्रेन को बुलाना पड़ा। यह इतनी भारी भरकम और लंबी थी कि क्रेन के साथ बांधकर उसे बाहर निकाला गया।

चिली दक्षिण अमेरिकी में एंडिज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच स्थित लंबा और संकरा देश है। जिसकी जनसंख्या 2 करोड़ के आसपास होगी, लेकिन इस छोटे से देश की पिछले कुछ महीनों से खूब चर्चा हो रही है। अभी हाल ही में वहां पर एक श्रापित मछली मिली थी, जिसको लेकर लोग परेशान थे तो वहीं अब वहां पर एक रहस्यमयी गड्ढा हो गया है। जिसको लोग ‘नर्क का दरवाजा’ कह रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे ड्रोन से फिल्माया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के रेगिस्तान में अचानक से एक गड्ढा हो गया। जिसकी गहराई 650 फीट बताई जा रही, जबकि वो 82 फीट चौड़ा है। इसने काफी दूर की मिट्टी को अपने अंदर निगल लिया। चिली के वैज्ञानिकों ने इसको लेकर रिसर्च शुरू कर दी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। ये रहस्यमयी गड्ढा इतना बड़ा है कि आसमान से भी एकदम साफ दिखाई दे रहा है।

चिली में नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग के डायरेक्‍टर डेविड मोंटेनीग्रो के मुताबिक ये गड्डा उत्तरी चिली के टिएरा अमरिला टाउन के पास बना है। वो जगह खदानों के लिए फेमस है। जिस एरिया में ये है उसे कनाडा की एक कंपनी को दिया गया था, ताकि वो खनन कर सके, लेकिन रहस्यमयी गड्ढा देख उसके कर्मचारी भी डरे हुए हैं। उन्होंने अपने स्तर पर प्रारंभिक जांच की थी, लेकिन नीचे कोई मैटेरियल नहीं मिला। हालांकि उनकी टीम को वहां पर पानी दिखा, जो काफी मात्रा में हो सकता है।

लगातार बढ़ रहा गड्ढा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये गड्ढा लगातार बढ़ रहा है और आसपास की मिट्टी को निगल रहा, लेकिन अधिकारी अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं जब ये पूछा गया कि इस घटना में किसी तरह का नुकसान हुआ है, तो अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर तक कोई भी आबादी नहीं है, इसे सिर्फ खनन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसकी खबर मिलते ही बहुत से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में चिली में कुछ मछुआरों के हाथ श्रापित मछली लगी थी। जिसे किंग ऑफ हेरिंग्स भी कहा जाता है। 16 फीट की ये मछली समुद्र में 200-1000 मीटर की गहराई में पाई जाती है। शुरू में मछुआरों को लगा कि ये मछली उन्हें मालामाल बना देगी, लेकिन जब वो उसे लेकर किनारे पर पहुंचे तो लोगों के होश उड़ गए।

मछुआरों को मिली थी श्रापित मछली

क्यों कहा जाता है श्रापित?
कुछ लोगों का दावा है कि ये मछली भविष्य बताती है। अगर ये आपको तट के किनारे दिखी तो समझ जाइए उस इलाके में कोई आपदा आने वाली है। 2011 में ये मछली जापान में नजर आई थी, जिसके बाद फुकुशिमा में भयंकर भूकंप आया आया। ऐसी कई और भी घटनाएं हुई हैं, जिस वजह से उनको श्रापित माना जाता है। एक थ्योरी ये भी है कि जब टेक्टोनिक प्लेट्स में घर्षण होता है, तो इनको पता चल जाता है। ऐसे में ये भूकंप का अंदाजा लगाकर बचने के लिए समुद्र के किनारे की ओर आती हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में एकदम पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें : Video : मछुआरों के जाल में फंसी इतनी लंबी मछली, क्रेन के सहारे निकालनी पड़ी बाहर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति