मुरादाबाद : एक लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिम यूपी में जाली करेंसी का काला कारोबार करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े। उनके कब्जे से एक लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई। जाली करेंसी में पांच सौ, दो सौ व सौ रुपये के नोट शामिल हैं। हत्थे चढ़े आरोपियों में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिम यूपी में जाली करेंसी का काला कारोबार करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े। उनके कब्जे से एक लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई। जाली करेंसी में पांच सौ, दो सौ व सौ रुपये के नोट शामिल हैं। हत्थे चढ़े आरोपियों में मुरादाबाद का प्रापर्टी डीलर व रामपुर का एक कपड़ा कारोबारी शामिल है। कुंदरकी में बैठकर पश्चिम यूपी में जाली नोटों का काला कारोबार खड़ा करने वाले और गिरोह के सरगना पैथोलॉजी संचालक डा. नफीस की तलाश में बरेली एसटीएफ व मुरादाबाद पुलिस की छापेमारी कर रही है।

जाली करेंसी बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह व जयंतीपुर चौकी इंचार्ज राशिद खां ने मुखबिर की सूचना पर सम्भल रोड स्थित पीर का बाजार मोड़ से तीन संदिग्धों को दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने संदिग्धों के कब्जे से एक लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद की। पांच-पांच सौ की पचास हजार करेंसी नौशाद खान निवासी चकमेन मार्केट थाना स्वार रामपुर के कब्जे से मिली। जबकि दो सौ के 150 नोट रहीस अहमद निवासी खलील वाली मस्जिद के पास थाना कटघर के पास बरामद हुए।

तीसरे संदिग्ध मोहम्मद हसीब पुत्र मोहम्मद जमील निवासी ग्राम कमालपुर कुंदरकी के कब्जे से 100-100 के दो सौ जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वह नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। उनके गिरोह का सरगना डा. नफीस निवासी ग्राम कमालपुर है। डा. नफीस गिरफ्हतार मोहम्मद हसीब का बड़ा भाई है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से तीनों आरोपी जेल भेज दिए गए।

मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि मझोला पुलिस की कामयाबी सराहनीय है। पूछताछ में पता चला कि जाली नोटों के तस्कर बीते एक वर्ष से मुरादाबाद व आसपास के जिलों में सक्रिय थे। एसटीएफ की मदद से गिरोह के सरगना डा. नफीस की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द ही पुलिस जल्सद सरगना को गिरफ्तार कर लेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कटघर की किशोरी का कलियर के मुस्लिम युवक ने किया अपहरण, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार