लखनऊ : सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव दोषी करार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात आरोपियों को साल 1995 को 4 फरवरी को हुए जीआरपी सिपाही हत्याकांड का दोषी करार दिया गया है। इस हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात लोग आरोपी बनाए गए थे। अब सभी आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार ठहराया है …

लखनऊ, अमृत विचार। बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात आरोपियों को साल 1995 को 4 फरवरी को हुए जीआरपी सिपाही हत्याकांड का दोषी करार दिया गया है। इस हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात लोग आरोपी बनाए गए थे। अब सभी आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार ठहराया है और इनके सजा के प्रश्न पर सोमवार को सुनवाई होगी।

बता दें कि पूर्व सांसद उमाकांत यादव का ड्राइवर किसी रिश्तेदार को ट्रेन तक पहुंचाने गया था। इसी दौरान जीआरपी के सिपाही से उसकी अनबन हो गई, इस बात पर जीआरपी के सिपाही ने उमाकांत के ड्राइवर को थाने में बैठा लिया और यह बात जब उमाकांत यादव को पता चली तो वे दल बल के साथ शाहगंज जंक्शन पहुंच गए।

इस दौरान शाहगंज जंक्शन पर विवाद काफी बढ़ गया। उमाकांत यादव सहित सात लोगों ने वहां ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इस फायरिंग में एक सिपाही अजय सिंह की मौत हो गई। इस हत्याकांड के समय उमाकांत यादव खुटहन से बसपा विधायक थे।

यह भी पढ़ें –अयोध्या : दो विधायकों ने चित्रकूट के लिए रवाना की बस, कार्यक्रम से मीडिया को रखा दूर

संबंधित समाचार