लखनऊ : जेई ने खरीदी थी ग्राम समाज की विवादित जमीन, सुसाइड मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के जानकीपुरम में पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ सुसाइड करने वाले जेई शैलेंद्र कुमार ने ग्रामसमाज की विवादित जमीन खरीदी थी। इसका सौदा भी चचेरे भाई राजू ने कराई थी। हाईवे किनारे देख कर जेई ने सौदा कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को कई लोगों से पूछताछ …

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के जानकीपुरम में पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ सुसाइड करने वाले जेई शैलेंद्र कुमार ने ग्रामसमाज की विवादित जमीन खरीदी थी। इसका सौदा भी चचेरे भाई राजू ने कराई थी। हाईवे किनारे देख कर जेई ने सौदा कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को कई लोगों से पूछताछ की। जबकि, संतोष शुक्ला को रविवार को बुलाया गया है। पुलिस सुसाइड नोट की राइटिंग की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह के अनुसार जेई शैलेंद्र की 54 हजार स्क्वायर फीट जमीन बीकेटी में हाईवे किनारे है। उसने चचेरे भाई राजू के कहने पर बिना पड़ताल जमीन खरीदी थी। जांच में पता चला है कि यह जमीन ग्राम समाज की थी, जिसका पट्टा कई किसानों के नाम पर था। इसकी जानकारी रजिस्ट्री के दौरान हुई। अब पुलिस राजू की तलाश कर रही है। राजू का दूसरे सुसाइड नोट में जिक्र है।

बता दें कि जेई के घर से दो सुसाइड नोट बरामद हो चुका है। जिन पर चचेरे भाई राजू समेत पांच लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। जेई के भाई ने राइटिंग पर सवाल उठाने पर दोनों लेटर को जांच के लिए फॉरेंसिक लेब भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है। बेटे को जब सुसाइड नोट की कॉपी दिखाई गई। बेटे ने सुसाइड नोट की राइटिंग अपने पापा की ही बताई है।

यह भी पढ़ें –बरेली: नाबालिग प्रेमी को प्रेमिका के साथ भागना पड़ा महंगा, पिता की FIR पर जेल पहुंचा किशोर

संबंधित समाचार