अलीगढ़ : तेज बारिश में बह गए विकास कार्य, जनता के सामने खुली पोल…पढ़ें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़। जिले में रविवार की सुबह से ही मुसलाधार बारिश हो रही है। भले इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया लेकिन जिले के विकास कार्य जलमग्न हो गए है। हालांकि इस बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत भरी सांस ली है। बता दें कि शहर में जलभराव के कारण लोगों को तमाम मुश्किलों …

अलीगढ़। जिले में रविवार की सुबह से ही मुसलाधार बारिश हो रही है। भले इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया लेकिन जिले के विकास कार्य जलमग्न हो गए है। हालांकि इस बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत भरी सांस ली है।

बता दें कि शहर में जलभराव के कारण लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में रामघाट रोड और मैरिस रोड पर जलभराव से लोगों को जद्दोजहत करनी पड़ी। जबकि शहर के निचली कॉलोनियां जलमग्न हो गई। बता दें कि दोपहर तक बारिश का पानी कॉलोनियों में भरा रहा। बता दें कि पिछले कई दिनों से लोग उमस से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे।

रविवार की सुबह से बारिश शुरू हुई तो खत्म होने का नाम नहीं था। इससे मौसम खुशनुमा हो गया लेकिन जलभराव के कारण राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि शहर के रिहायशी इलाकों में गिने जाने वाले विद्यानगर, दुर्गावाड़ी, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट समेत आसपास क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जल भराव रहा।

बता दें कि बारिश के दौरान कई इलाकों में फाल्ट के चलते लोगों को बिजली कटौती की परेशानी भी उठानी पड़ी। तेज बारिश में सप्लाई बंद कर दी गई और जब बारिश हल्की हुई तो फाल्ट शुरू हो गए। जिसके सुधारने के लिए लगातार बिजली विभाग की टीमें दौड़ती रही।

यह भी पढ़ें:- नैनीताल जिले में बारिश के चलते एक स्टेट हाईवे और दो ग्रामीण मार्ग बाधित

संबंधित समाचार