गौतमबुद्धनगर : ओमैक्स सोसाइटी में घुसे आधा दर्जन अज्ञात लोग हिरासत में, श्रीकांत त्यागी के आदमी होने का लगा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। आज शाम को ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी के अंदर घुसे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को पकड़ा गया है। यहाँ के स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये सभी श्रीकांत त्यागी के बाउंसर हैं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट के मामले …

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। आज शाम को ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी के अंदर घुसे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को पकड़ा गया है। यहाँ के स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये सभी श्रीकांत त्यागी के बाउंसर हैं।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा है। शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह एक महिला के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार करने भी पहुंची लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : उधारी मांगने पर मजदूर की निर्मम हत्या…जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार