दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 10 अगस्त को लालकुआं में लगेगा मिनी शिविर, बनेंगे UDID कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में मानवीय दृष्टि से दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ यूडीआईडी कार्ड बनाये जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि लालकुआं शहर क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्राप्त कर रहे 84 लाभार्थियों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु अवशेष है। लालकुआं शहरी क्षेत्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में मानवीय दृष्टि से दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ यूडीआईडी कार्ड बनाये जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि लालकुआं शहर क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्राप्त कर रहे 84 लाभार्थियों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु अवशेष है। लालकुआं शहरी क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्राप्त सूचना के आधार एवं दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे यूडीआईडी कार्ड से वंचित दिव्यांगजन जो ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत हैं जहां से उनका आना असंभव है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये लालकुआं शहरी क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

सीडीओ ने बताया कि 10 अगस्त (बुधवार) को लालकुआं के आंबेडकर पार्क में सुबह नौ बजे, जवाहर नगर पार्षद कार्यालय में सुबह 11ः30 बजे और आजाद नगर कार्यालय में दोपहर दो बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि लालकुआं क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों में यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु दिव्यांगजनों को सूचित करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही मौके पर ही दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड का भी पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार