गोरखपुर: कतारबद्ध आकर्षक ताजिया को देखने उमड़े अकीदतमंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। सोमवार देर रात से शुरू होकर मंगलवार की सुबह तक हुमायूंपुर, रहमतनगर, गोरखनाथ, बक्शीपुर, घंटाघर, बहरामपुर, सुमेर सागर, बनकटी चक, सिविल लाइन, घोसीपुरवा, बिछिया, चक्शा हुसैन, रेलवे बौलिया कालोनी, जटेपुर सहित तमाम मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकले। कई अखाड़ों के युवाओं ने करतब दिखाए। ऊंट, घोड़े, अलम, रौशन चौकी, चिंडौल, सद्दे आदि …

गोरखपुर। सोमवार देर रात से शुरू होकर मंगलवार की सुबह तक हुमायूंपुर, रहमतनगर, गोरखनाथ, बक्शीपुर, घंटाघर, बहरामपुर, सुमेर सागर, बनकटी चक, सिविल लाइन, घोसीपुरवा, बिछिया, चक्शा हुसैन, रेलवे बौलिया कालोनी, जटेपुर सहित तमाम मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकले।

कई अखाड़ों के युवाओं ने करतब दिखाए। ऊंट, घोड़े, अलम, रौशन चौकी, चिंडौल, सद्दे आदि जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। देर रात लाइन की ताजिया का जुलूस निकला। जिसमें दो सौ से अधिक ताजिया आकर्षण का केंद्र रही।

लाइन की ताजियों का यह जुलूस गोलघर, बनकटी चक, रेलवे कालोनी, बिछिया कालोनी, घोसीपुरवा, गोरखनाथ, अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, हुमायूंपुर सहित तमाम जगहों से निकला। इसका केंद्र गोलघर रहा। उत्कृष्ट ताजियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं लोग साहबगंज स्थित गेहूं की ताजिया देखने भी पहुंचे।

पढ़ें-अयोध्या : सहमति बनी, माध्यमिक विद्यालय के बगल से ही जायेगा ताजिया

संबंधित समाचार