बरेली: डोहरा गांव को किया जाए नगर निगम में शामिल, दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। गांव के लोगों का कहना है कि बीच शहर में होने के बाद भी डोहरा गांव को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया। इसके तहत आने वाली सनराइज, महेन्द्र नगर, सुपर सिटी, विशाल सिटी,आंनद बिहार कालोनी के लोग आज भारी संख्या में एकत्र होकर कलक्ट्रेट ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। अधिवक्ता रविन्द्र …

बरेली, अमृत विचार। गांव के लोगों का कहना है कि बीच शहर में होने के बाद भी डोहरा गांव को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया। इसके तहत आने वाली सनराइज, महेन्द्र नगर, सुपर सिटी, विशाल सिटी,आंनद बिहार कालोनी के लोग आज भारी संख्या में एकत्र होकर कलक्ट्रेट ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। अधिवक्ता रविन्द्र सहारा ने बताया कॉलोनियां के 10 हजार परिवार नारकीय जीवन जी रहे हैं। उनका कहना है कि शहर में रहते हुए भी सभी सुविधा के अभाव से वंचित हैं।

नगर निगम के प्रयास के बाद डोहरा तथा धरोरा माफी को नगर निगम में सम्मिलित करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक इन्हें नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया है। जिसको लेकर शिवराज सिंह राणा, डॉ. जयपाल सिंह, अमित कुमार, दिनेश प्रजापति, हरिओम आदि कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए।

ये भी पढ़ें – बरेली: 15 अगस्त को वन विभाग मनाएगा अमृत महोत्सव उद्यान, नगर निकाय में 75 और नगर निगम में 700 लगेंगे हरिशंकरी पौधे

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज