ट्रंप के घर छापे पर हुआ बड़ा खुलासा, न्यूक्लियर पेपर्स के तलाश में पहुंची थी एफबीआई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगन। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के फ्लारिडा स्थित पर छापा मारा गया था। इस छापे के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एफबीआई यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर ये छापेमारी न्यूक्लियर दस्तावेजों समेत अन्य सामानों की तलाश …

वाशिंगन। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के फ्लारिडा स्थित पर छापा मारा गया था। इस छापे के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एफबीआई यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर ये छापेमारी न्यूक्लियर दस्तावेजों समेत अन्य सामानों की तलाश में की थी। यह भी खुलासा हुआ है कि एफबीआई ने वहां से दस्तावेजों से भरे एक दर्जन से अधिक बॉक्स जब्त किए थे।

ट्रंप के गैर मौजूदगी में एफबीआई ने की थी छापेमारी
अमेरिकी मीडिया द न्यूज वीक से एफबीआई सूत्रों ने खुलासा किया है कि ये छापेमारी जानबूझकर ऐसे वक्त पर की गई, जब ट्रंप घर पर नहीं थे। अधिकारियों का मानना था कि ट्रंप की मौजूदगी से कार्रवाई प्रभावित हो सकती अधिकारियों का यह भी मानना था कि ट्रंप रेड का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए भी कर सकते थे।

व्हाइट हाउस से महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाने का ट्रंप पर है आरोप
एफबीआई की ये रेड राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े आधिकारिक कागजातों की तलाश में गई। ट्रंप पर आरोप है कि पिछले साल जब उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ा था, तब वो कई डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गए थे। 15 बड़े बॉक्स में यह डॉक्यूमेंट्स मार-ए-लीगो ले जाए गए थे। इसके बाद से ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ट्रंप और उनके करीबियों पर नजर रख रहीं थीं। हालांकि, इस आरोप का एफबीआई की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

ट्रंप के खिलाफ दो मामलों में जांच कर रहा न्याय विभाग
न्याय विभाग ट्रंप के खिलाफ दो मामलों में जांच कर रहा है। पहला मामला 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को उलटने के प्रयास का मामले। और दूसरा दस्तावेजों को संभालने के संबंध में। अप्रैल – मई के महीने में भी इस मामले में जांच एजेंसी ने फ्लोरिडा में ट्रम्प के करीबियों से पूछताछ की थी

‘कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स नहीं चाहता कि मैं 2024 का चुनाव लड़ूं’
फ्लारिडा स्थित अपने घर पर की गई छापेमारी पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह हमारे देश के लिए काला वक्त है। जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है। यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है। वे नहीं चाहते हैं कि मैं 2024 का चुनाव लड़ूं।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका : एफबीआई ऑफिस में अधिकारियों को धमकाने की कोशिश, पुलिस ने बंदूकधारी को किया ढेर

संबंधित समाचार