हल्द्वानी: ‘गरीबों के बाजार’ को ठेके पर देने का विरोध, नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों का हल्लाबोल… देखें VIDEO
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के बरेली रोड पर पिछले 17 वर्षों से लगने वाली साप्ताहिक बाजार शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध शुरू हो गया है। व्यापारियों ने नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए नगर निगम प्रशासन से फैसले को वापस लेने की मांग की है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के बरेली रोड पर पिछले 17 वर्षों से लगने वाली साप्ताहिक बाजार शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध शुरू हो गया है। व्यापारियों ने नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए नगर निगम प्रशासन से फैसले को वापस लेने की मांग की है। अपना शनि बाजार व्यपारी एवं जन उत्थान समिति के बैनर तले आज व्यापारियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
देखें वीडियो: शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध, गरजे व्यापारी
अपना शनि बाजार समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने कहा कि शनि बाजार में गरीब तबके के लोग खरीदारी करने आते हैं। यहां 10 रुपये से 100 रुपये के भीतर जरुरी सामान आसानी से मिल जाता है। अभी यहां नगर निगम की ओर से व्यापारियों से 20 रुपये फड़ वसूले जाते हैं लेकिन प्राइवेट हाथों में ठेका देने के बाद ठेकेदार मनमानी वसूली करेगा। इसी अंदेशे से व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है।
अपना शनि बाजार व्यापारी एवं जन उत्थान समिति के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिसालत ने बताया कि नगर निगम तहबाजारी तो वसूल करता है लेकिन बाजार में साफ सफाई, टिनशेड, बिजली पानी की व्यवस्था अब तक नहीं करा पाया है। ऐसे में शनि बाजार को ठेके में देने के बजाय यहां सुविधा बढ़ानी चाहिए। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने चेताया कि अगर गरीबों के बाजार को ठेके पर देने का फैसला नगर निगम प्रशासन ने नहीं बदला तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।