मुरादाबाद: पंचायती राज मंत्री ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल का निरीक्षण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर संसाधन केंद्र कम्पोजिट विद्यालय गांधी पार्क, सिविल लाइंस में खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पंचायत भवन परिसर में भव्य समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय …
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर संसाधन केंद्र कम्पोजिट विद्यालय गांधी पार्क, सिविल लाइंस में खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
पंचायत भवन परिसर में भव्य समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह के निर्देशन में शिक्षकों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं को स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया। पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने वह स्टाल का निरीक्षण कर सराहना की। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र कुमार, राहुल शर्मा, रोशनी वर्मा, अर्चना रानी, नीतू सिंह, मेराज जहां सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- बरेली: कलेक्ट्रेट में बीडीए के खिलाफ प्रदर्शन, घर से बेघर हुए लोग धरने पर बैठे
