बरेली: मगरी नवादा गांव में जन्माष्टमी को लेकर देवरनिया पुलिस सख्त, ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर दी हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली देवरनिया के गांव मगरी नवादा मे तीन साल पहले जन्माष्टमी पर विवाद हो चुका है, जिसके बाद इस गांव को अति संवेदनशील माना जाता है। पुलिस इसे लेकर सख्त है। बुधवार को गांव मे दोनों समुदायों के लोगों के साथ मीटिंग करने के बाद आज भी थाने मे बुलाकर मीटिंग ली गयी, …

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली देवरनिया के गांव मगरी नवादा मे तीन साल पहले जन्माष्टमी पर विवाद हो चुका है, जिसके बाद इस गांव को अति संवेदनशील माना जाता है। पुलिस इसे लेकर सख्त है। बुधवार को गांव मे दोनों समुदायों के लोगों के साथ मीटिंग करने के बाद आज भी थाने मे बुलाकर मीटिंग ली गयी, जिसमें शांतिपूर्वक त्योहार मना‌ने के साथ गड़बड़ी पर चेताया भी गया।

देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व रिछा चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार मगरी नवादा गांव को लेकर पुरी तरह अलर्ट हैं। तीन साल पहले इस गांव मे जन्माष्टमी जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक विवाद हो गया था। कोरोना काल की वजह दो साल तक कोई आयोजन नहीं हुआ था। अब आयोजन होने पर पुलिस ने होमवर्क शुरू कर दिया है। बुधवार को इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व चौकी इंचार्ज रिछा बृजेश कुमार ने गांव मे मीटिंग की थी।

आज थाने मे हुई मीटिंग में सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने भी शांति का पाठ पढ़ाते हुए, हिदायत भी दी। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया, कि दोनों समुदाय के लोगों के हस्ताक्षर त्योहार रजिस्टर मे कराए गये हैं।‌ उल्लेखनीय है, कि कांवड़ व मोहर्रम  थाना क्षेत्र में बिना विवाद संपन्न कराने वाली देवरनिया पुलिस जन्माष्टमी को भी सकुशल संपन्न कराने मे लगी हुई है, हल्का दरोगाओं के अलावा इंस्पेक्टर खुद नजर रखे हुए हैं। मीटिंग मे इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के अलावा चौकी इंचार्ज रिछा बृजेश कुमार, एस आई तिलकराम, मुनेन्द्र पाल, आशोक कुमार, विकास यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: देवरनिया में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल बरामद

संबंधित समाचार