कानपुर : बिना कीटनाशकों के मिट्टी होगी सेहतमंद, स्टूडेंट्स सीख सकेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग का कल्चर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी के छात्र-छात्राएं कीटनाशकों का प्रयोग किए बिना मिट्टी को सेहतमंद बना सकेंगे। वह ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ नवाचार के क्षेत्र में आगे आएंगे। विश्वविद्यालय में 12वीं पास छात्रों के लिए पांच वर्षीय बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटड माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम शुरु किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को सूक्ष्मजीवों के …

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी के छात्र-छात्राएं कीटनाशकों का प्रयोग किए बिना मिट्टी को सेहतमंद बना सकेंगे। वह ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ नवाचार के क्षेत्र में आगे आएंगे। विश्वविद्यालय में 12वीं पास छात्रों के लिए पांच वर्षीय बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटड माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम शुरु किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को सूक्ष्मजीवों के जीव विज्ञान, अन्य जीवित जीवों पर उनके प्रभाव और स्वास्थ्य, सेवा, दवा, खाद्य उद्योग, पर्यावरण इंजीनियरिंग और माइक्रोबियल जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी सारी जानकारी दी जायेगी। उन्हें इस क्षेत्र में होने वाले नए अनुसंधान से अवगत कराया जाएगा।

माइक्रोबॉयलॉजी विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. शिल्पा कायस्था ने बताया कि बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड माइक्रोबायोलॉजी कोर्स 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है, जिसमें पहले वर्ष के कंप्लीशन और एग्जिट पर माइक्रोबियल टेक्निक में सर्टिफिकेट दिया जायेगा। अगर छात्र दूसरे साल तक ही कोर्स पूरा करके एग्जिट लेना चाहे तो उसे माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा मिलेगा दिया जायेगा। तीसरे वर्ष में विद्यार्थी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री के साथ एग्जिट ले सकते हैं। चौथे वर्ष में एग्जिट लेने पर छात्र को बीएससी ऑनर्स इन माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री प्राप्त होगी। 5 वर्ष के कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने पर एमएससी इन माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री मिलेगी। इसके साथ ही बीएससी पास छात्रों के लिए एमएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स भी संचालित है।

डॉ. कायस्था ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी विभिन्न प्रकार के कई उद्योगों के लिए प्रासंगिक है, जिसके चलते छात्र ड्रग्स डिजाइन एंड क्लिनिकल रिसर्च फॉर माइक्रोबायोलॉजी, साइंटिस्ट एंड बेसिक रिसर्च, बायो फर्टिलाइजर एंड अदर एग्रो प्रोडक्ट, इंडस्ट्री फॉर सेफ्टी एंड क्वालिटी कंट्रोल और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे अनेकों क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे। इसी के साथ इस क्षेत्र में उद्यमिता भी छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, तथा सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –बरेली: 5 से 10 हजार के बकाया पर काट दिया जा रहा कनेक्शन, लाखों वालों पर मेहरबानी

संबंधित समाचार