शिवपाल यादव ने ‘कंस’ वाले बयान पर दी सफाई, कहा- जो पुराणों में पढ़ा… वही लिखा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ‘कंस’ का उदाहरण देने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने वही लिखा है, जो पुराणों में पढ़ा है। अब उसे कौन किस रूप में लेता है, ये उनकी अपनी सोच है। उल्लेखनीय है कि शिवपाल ने शुक्रवार को श्री कृष्ण …

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ‘कंस’ का उदाहरण देने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने वही लिखा है, जो पुराणों में पढ़ा है। अब उसे कौन किस रूप में लेता है, ये उनकी अपनी सोच है।

उल्लेखनीय है कि शिवपाल ने शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र लिख कर कहा, “समाज में जब भी कोई कंस अपने (पूज्य) पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनधिकृत आधिपत्य स्थापित करता है तो धर्म की रक्षा के लिए माँ यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवतार लेते हैं।”

सियासी हलकों में माना जा रहा है कि शिवपाल ने अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की है। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने वही लिखा है, जो पुराणों में पढ़ा है। अब उसे कौन किस रूप में लेता है, ये उनकी अपनी सोच है।”

शिवपाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ करने के बाद शिवपाल सिंह उनकी टिप्पणी को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, “हमने जो पुराणों में कंस और श्रीकृष्ण के विषय में पढ़ा है, उसी का उल्लेख किया है।
अब उसे कौन किस रूप में देखता है, यह उसकी अपनी सोच है।”

प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अभी और सख्ती की जरूरत है। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जाने वाले आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें (अखिलेश) अपनी गलतियों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में उनकी पार्टी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होंगे शिवपाल यादव? जानिए क्या बोले प्रसपा अध्यक्ष…

संबंधित समाचार