अमरोहा: हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से गोवंश पशु की मौत, किसान झुलसा, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हसनपुर/अमरोहा,अमृत विचार। हाईटेंशन के करंट की चपेट में आकर एक गोवंश पशु की मौत हो गई और एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव माजरा बदरपुर निवासी रूप …

हसनपुर/अमरोहा,अमृत विचार। हाईटेंशन के करंट की चपेट में आकर एक गोवंश पशु की मौत हो गई और एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव माजरा बदरपुर निवासी रूप राम पुत्र राम सिंह शुक्रवार की रात खाना खा कर घर से टहलने के लिए निकला था। घर से कुछ कदम की दूरी पर रूपराम पहुंचा ही था की गांव के ऊपर से होकर गुजर रही 11 हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक गोवंश पशु की मौके पर मौत हो गई और किसान रूपराम विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल किसान को उसके परिजन उपचार के लिए कस्बा आदमपुर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए,जहां घायल किसान का उपचार चल रहा है।लेकिन परिजनों के अनुसार घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग से कई बार मांग की गई है कि विद्युत  लाइन के नीचे जाल लगवाया जाए। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की गई। जिससे लगता है कि विद्युत विभाग को किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:-शिक्षिका प्रकरण : सौदागरी के खेल में तड़प कर संवेदना ने तोड़ दिया दम

संबंधित समाचार