बरेली: BJP नेताओं की उड़ी नींद, वनमंत्री के भाई और पूर्व जिलाध्यक्ष के सााथ हिस्ट्रीशीटर की फोटो वायरल, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज के गांव जौहरपुर में जन्माष्टमी के अगले दिन होने वाले दंगल का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद सत्ताधारी पार्टी में हड़कंप मच गया। फ़ोटो में मंच पर भाजपा के नेताओं के साथ राशन माफिया व हिस्ट्रीशीटर दिखाई पड़ रहे हैं। फोटो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज के गांव जौहरपुर में जन्माष्टमी के अगले दिन होने वाले दंगल का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद सत्ताधारी पार्टी में हड़कंप मच गया। फ़ोटो में मंच पर भाजपा के नेताओं के साथ राशन माफिया व हिस्ट्रीशीटर दिखाई पड़ रहे हैं। फोटो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जौहरपुर गांव में जन्माष्टमी के अगले दिन दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें बरेली के साथ अन्य शहरों के पहलवान हाथ आजमाने आते हैं। शनिवार को गांव में दंगल का आयोजन किया जा रहा है मंच की एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर शाम को तेजी के साथ वायरल होने लगी जिसके बाद भाजपा खेमे में खलबली मच गई।

मंच पर बैठे नेताओं से जवाब देते नहीं बन रहा है। दरअसल फोटो में मंच पर वन मंत्री अरुण कुमार के भाई भाजपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरन लाल लोधी व सीबीगंज के मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता राशन माफिया जितेंद्र गुप्ता व सीबीगंज थाना के हिस्ट्रीशीटर आबिद अली के साथ बैठे दिखाई पड़ रहे हैं।

बता दें कि तीन महीने पूर्व इज्जतनगर थाने से राशन माफिया जितेंद्र गुप्ता जेल जा चुका है उसके पास कई कुंटल सरकारी राशन बरामद हुआ था जिसे वह बेचने की फिराक में था। वही सीबीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर आबिद भी मुख्य अतिथि के साथ मंच पर बैठा दिखाई पड़ रहा है जिस पर सीबीगंज थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राशन माफिया और हिस्ट्रीशीटर के साथ भाजपा नेताओं का फोटो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो वायरल होने के बाद नेताओं से जवाब देते नहीं बन रहा।

मेले में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति बुलाए गए थे। हिस्ट्रीशीटर कब आकर कुर्सी पर बैठ गया, इसकी जानकारी नहीं हुईवेदराम मौर्य, सभासद पति/मेला संचालक।

यह भी पढ़ें- बरेली: डॉक्टरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शासन तक पहुंचा मामला

संबंधित समाचार