लखनऊ : आदित्य यादव ने किया वादा, शिवपाल के पुराने साथियों को पार्टी में लाएंगे वापिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया की प्रदेश में कमान संभालने के बाद आदित्य यादव ने कहा कि अब वह अपने पिता शिवपाल यादव के पुराने साथियों को पार्टी में वापस लाएंगे। पिछले सात आठ महीने में संगठन को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी ताकत लगा कर हर जिले में …

लखनऊ, अमृत विचार। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया की प्रदेश में कमान संभालने के बाद आदित्य यादव ने कहा कि अब वह अपने पिता शिवपाल यादव के पुराने साथियों को पार्टी में वापस लाएंगे। पिछले सात आठ महीने में संगठन को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी ताकत लगा कर हर जिले में संगठन को नए सिरे से खड़ा करेंगे।

रविवार को इटावा से लखनऊ आने पर आदित्य यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। आदित्य यादव ने कहा कि संगठन के साथियों द्वारा मिले स्नेह से अभिभूत हूँ, यह संवाद निरन्तर जारी रहेगा।

उन्होंने कहा संगठन का गौरव स्थापित करना और कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी प्राथमिकता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है आदित्य यादव वर्तमान परिवेश और समाज को बेहतर समझकर अपने अपार क्षमताओं से पार्टी को लाभान्वित करेंगे और सामाजिक न्याय को प्रतिबद्धता से आगे बढाएँगे ।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: राम मंदिर के चारों दिशाओं में एक किमी तक का होगा परकोटा, निर्माण का 40 फीसदी काम पूरा

संबंधित समाचार