बरेली: माता-पिता को खो चुके बच्चों को मिला सीएम का सहारा, खातों में भेजी राशि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत जिले के 759 बच्चों के खाते में राज्य सरकार की तरफ से रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। प्रत्येक बच्चे को 2500 रुपये प्रति माह के हिसाब से तीन महीने का 7500 रुपये भुगतान किया गया है। जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत जिले के 759 बच्चों के खाते में राज्य सरकार की तरफ से रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। प्रत्येक बच्चे को 2500 रुपये प्रति माह के हिसाब से तीन महीने का 7500 रुपये भुगतान किया गया है। जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा पूर्व में 759 बच्चों को चयनित किया गया था, जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में जिला टास्क फोर्स द्वारा स्वीकृत किए गए थे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि जनपद में अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया गया। कैंप, जागरूकरता, गोष्ठी, विभिन्न कार्यक्रम करके जनपद में अब तक 886 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। उसमें से 759 बच्चों को अप्रैल से जून तक की तिमाही किस्त का भुगतान किया गया है। वहीं अन्य चयनित पात्र बच्चों को अगली तिमाही में भुगतान किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 20 में मिलेगा फार्म
जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय स्थित कमरा नंबर 20 कलेक्ट्रेट कैंपस से प्राप्त किए जा सकते हैं। पात्र परिवार कमाऊ सदस्य की मृत्यु के दो साल के अंदर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता का मापदंड
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में 1 मार्च 2020 के बाद जीरो से 23 साल से कम उम्र वाले उन बच्चों को लाभ देने का निर्णय लिया गया है, जो निरंतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हों और परिवार में कमाऊ सदस्य माता या पिता की मृत्यु होती है। मृत्यु की वजह आत्महत्या, दुर्घटना, बीमारी या सामान्य रूप ही क्यों न हो। इसके अलावा परिवार की आय तीन लाख से कम है, तब भी 23 साल की उम्र से कम बच्चों व स्नातक पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये की धनराशि सरकार द्वारा उनके शिक्षा, पालन पोषण, स्वास्थ्य के लिए दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपा नेता पर युवती ने छेड़खानी का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार