चार पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता, सभी योजनाओं का ले सकेंगे लाभ
जयपुर। राजस्थान में जयपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को चार पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की। इस अवसर पर राजपुरोहित ने 34 वर्षीय जीवाराम, 43 वर्षीय शबाना, 24 वर्षीय कैलाश और 18 वर्षीय आरती पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) …
जयपुर। राजस्थान में जयपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को चार पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की। इस अवसर पर राजपुरोहित ने 34 वर्षीय जीवाराम, 43 वर्षीय शबाना, 24 वर्षीय कैलाश और 18 वर्षीय आरती पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूब्रक भी उपस्थित रहे। सभी पाक विस्थापित नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है तथा अब वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
यह भी पढ़ें- चार सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटाने को सरकार पूंजी बाजार का रुख करेगी
