बरेली: मीटर चालू है…धड़ल्ले से चल रहे AC, हीटर पर पक रहा खाना
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल को वर्ष 2019 में शासन के आदेश के बाद कोविड अस्पताल बनाया गया। दो साल कोविड के प्रकोप के चलते यहां बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज भर्ती हुए। अलग से बिजली का कनेक्शन लिया गया। कोविड की तीसरी लहर के बाद जनवरी 2022 से अब तक महज सात संक्रमित …
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल को वर्ष 2019 में शासन के आदेश के बाद कोविड अस्पताल बनाया गया। दो साल कोविड के प्रकोप के चलते यहां बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज भर्ती हुए। अलग से बिजली का कनेक्शन लिया गया। कोविड की तीसरी लहर के बाद जनवरी 2022 से अब तक महज सात संक्रमित भर्ती हुए, लेकिन हाल ही में जब बिजली विभाग की ओर से अस्पताल को नोटिस जारी कर एक करोड़ 44 लाख बिजली बिल का भुगतान करने को कहा तो अफसरों के हाथ पांव फूल गए। अब बजट संकट का हवाला अफसर दे रहे हैं, लेकिन बिल भुगतान में देरी पर बिजली विभाग लगातार पेनॉल्टी लगा रहा है। वहीं, धड़ल्ले से एसी चल रहे हैं और हीटर पर खाना पक रहा है। इससे बिजली का मीटर चालू है…।
मरीजों के इलाज और देखरेख के लिए यहां स्टाफ को तैनात किया गया, लेकिन अब मरीज तो यहां एक भी भर्ती नहीं हैं, लेकिन डॉक्टरों के आवास औ नर्सिंग और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगातार बिजली का दोहन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार एक बार सुबह एसी चलने की शुरुआत हो गई तो पूरे दिन बंद नहीं होती, जो कर्मचारी आवास में निवास कर रहे हैं, वे बिजली आने के बाद ही हीटर पर खाना पका रहे हैं। जिस कारण तीन वर्षों में इतना बिल बना है।
चौंक गए एडी हेल्थ, बोले आवासों की बिजली कटवाओ
करीब डेढ़ करोड़ बिजली बिल चुकाने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी सकते हैं। मामले की जांच के लिए बीते दिनों एडी हेल्थ डॉ. दीपक ओहरी ने प्रशासनिक भवन और कोविड कन्साइमेंट रूम के साथ ही अन्य जरूरी कार्यालयों की ही बिजली सप्लाई चालू रखने के निर्देश दिए हैं। यहां आवासों में जो अन्य विभागों का स्टाफ निवास कर रहा है, उनके आवासों की बिजली कटवाने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: मान्यता आठवीं तक और पढ़ाई करा रहे थे 12वीं की, छापेमारी कर हुआ खुलासा
