मथुरा: राजकीय संग्रहालय में योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, शामिल होने वालों को मिलेंगे प्रमाण पत्र
मथुरा, अमृत विचार। राजकीय संग्रहालय में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक माह का निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक सितंबर होगा। योग प्रशिक्षण में सभी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। योग शिविर के सबंध में राजकीय …
मथुरा, अमृत विचार। राजकीय संग्रहालय में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक माह का निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक सितंबर होगा। योग प्रशिक्षण में सभी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। योग शिविर के सबंध में राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डॉ यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि शिविर का आयोजन सभी लोगों के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। शिविर में भाग लेने वाले अपना रजिस्ट्रेशन संग्रहालय में करा सकते हैं।
शिविर में सभी आयु के लोग भाग ले सकते है। शिविर में योग शिक्षक द्वारा योग की पूरी जानकारी दी जाएगी। योग शिविर में आने वालों के लिए मेट लाना आवश्यक है। योग शिवर का आयोजन संग्राहलय के बाहर की ओर खाली पडे स्थान पर किया जाएगा। शिविर की अवधि पूरी करने के बाद सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी संग्रहालय मित्र बनाने की भी योजना है। संग्रहालय मित्रों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति जिनके पास अपना खाली समय है। वह अपने समय के अनुसार इस में योगदान कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे आईडी भी जारी की जाएगी। इससे संग्रहालय मित्रों द्वारा संग्रहालय में आने वाले लोगों को मथुरा कला के बारे में बहतर तरीके से बताया जा सकेगा। अभी तक संग्रहालय में मूर्तियों के समक्ष लिखित पट्टिका लगी हुई हैं। इन्हें पढ़ने में समय लगता है। संग्रहालय मित्र यहां आने वाले लोगों को मूर्ति के संबंध में पूरी जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: सरकारी अमले के साथ वृंदावन पहुंचे पूर्व डीजीपी, गोस्वामी समाज और मंदिर प्रबंधक से ली कई बिंदुओं की जानकारी
