उत्तराखंड: दिलीप ट्रॉफी के लिए बागेश्वर के तेज गेंदबाज दीपक धपोला का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बागेश्वर के क्रिकेटर तेज गेंदबाज दीपक धपोला का चयन दिलीप ट्राफी के लिए हुआ है। दिलीप ट्रॉफी खेलने वाले वह उत्तराखंड टीम के पहले क्रिकेटर होंगे। रणजी ट्राफी में बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन हुआ है। दीपक सेंट्रल जोन की टीम 2022-2023 सीजन के लिए शामिल किए गए हैं। दलीप ट्रॉफी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बागेश्वर के क्रिकेटर तेज गेंदबाज दीपक धपोला का चयन दिलीप ट्राफी के लिए हुआ है। दिलीप ट्रॉफी खेलने वाले वह उत्तराखंड टीम के पहले क्रिकेटर होंगे। रणजी ट्राफी में बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन हुआ है। दीपक सेंट्रल जोन की टीम 2022-2023 सीजन के लिए शामिल किए गए हैं। दलीप ट्रॉफी आठ से 25 सितंबर तक खेली जाएगी।

दिलीप ट्राफी जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलने वाले सेंट्रल जोन की घोषणा बीते बुधवार को दिल्ली में की गई। इसके अलावा हल्द्वानी के स्पिनर मयंक मिश्रा, देहरादून के बल्लेबाज कुनाल चंदेला को बतौर स्टेंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है। क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आशीष जैदी को हेड कोच और पीयूष रघुवंशी को बतौर वीडियो एनेलिस्ट टीम में शामिल हैं।

बागेश्वर के मंडलसेरा निवासी दीपक धपोला 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब रणजी ट्राफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच में 12 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दीपक उत्तराखंड के लिए आठ वनडे मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। उनके चयन पर क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, राम चंद्र पांडे, डा.. राजेंद्र परिहार, रमेश लोहनी, मनोज ओली, सुंदर दानू, शुभम बिष्ट, कमल बिष्ट, नवीन रावल आदि ने खुशी जताई है।

संबंधित समाचार