बरेली: बच्चा चोर गिरोह और रात में ड्रोन दिखने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत, रात-रातभर जाग कर गुजार रहे रातें
बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के तमाम गांव कुतकपुर्, पडरी, नियामतपुर, तिगड़ी समेत कई गांवों में रात में ड्रोन देखे जाने की चर्चा क्षेत्र में तेजी से फैली हुई है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई …
बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के तमाम गांव कुतकपुर्, पडरी, नियामतपुर, तिगड़ी समेत कई गांवों में रात में ड्रोन देखे जाने की चर्चा क्षेत्र में तेजी से फैली हुई है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। बच्चा चोर गिरोह की दहशत से ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई है। क्षेत्र में चर्चा है कि रात में चोर ड्रोन के जरिए लोकेशन ट्रेस करते हैं और लोकेशन ट्रेस करके अपने काम को अंजाम देते हैं। ऐसी तरह तरह की चर्चाएं इलाके मे फैली हुई हैं लेकिन अभी तक किसी के पास इसका कोई सबूत नहीं है।
इन चर्चाओं के बाद पूरे इलाकों में ये दहशत फैली हुई है और गांव में बच्चे भी बहुत डरे और सहमे हुए हैं। कोई भी बच्चा शाम होते ही घर से बाहर नहीं निकलता है। यहां तक कि दिन में भी परिवार वाले बच्चे को अकेले घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। बता दें शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानपुर, बंजरिया, खमरिया, रुस्तम नगर ढकिया ठाकुरान बल्ली, लखीमपुर, जियानगला, लखा, गुलरिया समेत दर्जनों गांव में यह दहशत फैली हुई है। वहीं बीती रात्रि कस्बे मे ऐसी अफवाह फैल गई और लोग घरों से निकल कर बाहर घूमने लगे। कुछ लोग तो तारों को देख कर ड्रोन की अफवाह फैलाने लगे जबकि 200 मीटर दूरी पर पुलिस गश्त कर रही थी।
गांवों में 20-20 लोगों की टुकड़ी इकट्ठा होकर रात में कर रही निगरानी
गांव के लोगों में इतनी दहशत फैल चुकी है कि 20-20 लोग समय निर्धारित करके इकट्ठा होकर गांव में पहरा देते हैं। जिससे कि कोई घटना ना घट जाए और रात में पुलिस भी गांव गांव जाकर लोगों से मिलती है और उनका हौसला अफजाई करती हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसी कोई चीज अभी देखी नहीं गई है और न ही किसी के पास कोई वीडियो है हर साल एक अफवाह उड़ती है ठीक उसी तरह यह भी एक अफवाह है जो हकीकत मे है ही नहीं।
कस्बे में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की दहशत फैली हुई है जिससे कस्बे के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और कोई भी अपने बच्चों को अकेला बाहर नहीं जाने दे रहा है। फिलहाल क्षेत्र में अभी कोई ऐसी घटना घटित नहीं हुई है लोगों से अपील है कि अगर कोई संदिग्ध युवक दिखाई देता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें।- रामप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता, शीशगढ़
पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र के तमाम गांव में रात में ड्रोन के देखने की दहशत फैली हुई है। जिससे कि तमाम गांव के लोग रात में इकट्ठा होकर गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पहरा देते हैं जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो जाए और पुलिस बल के साथ मैं खुद पूरी रात प्रत्येक गांव में जाकर जानकारी लेता रहता हूं।-विनय कुमा, चौकी इंचार्ज, बंजरिया
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस कस्टडी से फरार आदित्य राणा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
