प्रयागराज: पुलिस और राजस्व टीम पर हमले के बाद छावनी बना गांव, 13 नामजद आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के हंडिया में शनिवार को समाधान दिवस पर जमीन संबंधी मामले का समाधान कराने पहुंची राजस्व टीम और पुलिस पर हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। विपक्षियों की ओर से किए पथराव में दो …
प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के हंडिया में शनिवार को समाधान दिवस पर जमीन संबंधी मामले का समाधान कराने पहुंची राजस्व टीम और पुलिस पर हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। विपक्षियों की ओर से किए पथराव में दो पुलिसकर्मी और पीड़ित पक्ष के 10 लोग घायल हो गए थे। आज भी चक अब्दुल्ला गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
बताते चलें कि हंडिया के चक अब्दुल्ला गांव के राघव प्रसाद यादव अपने पुश्तैनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे थे। इसके बाद विपक्षी साधु भारतीय की ओर से उनके मकान निर्माण में बाधा डाला जा रहा था। पीड़ित ने मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दी थी। कोर्ट से आदेश के बाद SDM द्वारा टीम को भेजकर जमीन की नाप कराई गई। उसके बाद भी विपक्षी पीड़ित को उसका मकान निर्माण नहीं करने दे रहे थे। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। शिकायत के बाद शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के आदेश पर थानाध्यक्ष की ओर से पुलिस बल मुहैया कराया गया था।
नाप कराने मौके पर पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर विपक्षियों ने पथराव कर दिया। घटना में पीड़ित परिवार के 10 लोग और दो पुलिसकर्मी को चोटें आईं।
यह भी पढ़ें –रायबरेली: कार ने बैंक मैनेजर की बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीर