बरेली: लगातार तीन मैच जीत रोहिलखंड मेडिकल कालेज ने जीती सीरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजी (आईएसए) द्वारा आईएस प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रोहिलखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ एवं जूनियर चिकित्सकों ने भाग लिया। जिसमें कप्तान असिस्टेंट प्रो. डा. भावना सिंह के नेतृत्व में रोहिलखंड मेडिकल कालेज की टीम मैदान में उतरी और अपने शानदार प्रदर्शन से …

अमृत विचार, बरेली। इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजी (आईएसए) द्वारा आईएस प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रोहिलखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ एवं जूनियर चिकित्सकों ने भाग लिया। जिसमें कप्तान असिस्टेंट प्रो. डा. भावना सिंह के नेतृत्व में रोहिलखंड मेडिकल कालेज की टीम मैदान में उतरी और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी मैच को जीतकर ट्राफी नाम की।

प्रथम वर्ष के जूनियर रेसिडेंट डाॅ. प्रदीप कुमार ने सर्वाधिक रन बनाकर मैन आफ दी सीरीज़ का खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद टीम को रोहिलखंड मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह ने बधाई दी। इस मौके पर डा. मालती अग्रवाल, डा. आशुतोष अग्रवाल, डा. तनीम साबिर, डा. निधि देसवाल, डा. उपासना असूजा, डा. सुमित कुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चा चोर की अफवाह, लोगों ने दहशत से बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद

संबंधित समाचार