उन्नाव: सीओ समेत 7 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, एसपी ने उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
उन्नाव। उन्नाव में पुलिस विभाग से सीओ समेत आज कुल सात पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए है जिसमें चार दरोगा, दो दीवान भी शामिल है। सभी लोग पुलिस सेवा आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। एसपी ने सभी को विदाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्ति पर पुलिस लाइन के सभागार में …
उन्नाव। उन्नाव में पुलिस विभाग से सीओ समेत आज कुल सात पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए है जिसमें चार दरोगा, दो दीवान भी शामिल है। सभी लोग पुलिस सेवा आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। एसपी ने सभी को विदाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्ति पर पुलिस लाइन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर किया गया। जिसमें एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सेवानिवृत्ति हुए सीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह, रेडियो शाखा में तैनात रहे दरोगा कृष्ण कुमार त्रिपाठी, दरोगा शिव बहादुर सिंह, रामपाल, रामनरेश ओर मुख्य आरक्षी चन्द्र किशोर मिश्र ओर राजेश कुमार को धार्मिक पुस्तकें, प्रशस्ति पत्र आदि भेंट की। रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के विदाई समारोह में एसपी दिनेश त्रिपाठी।
सभी पुलिस कर्मियों उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, प्रशिक्षु सीओ दीपक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह जनपद में पहले भी दे चुके हैं सेवा आज सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों में शामिल रहे सीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह पहले इसी जिले में बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी, अचलगंज थाना प्रभारी, बिहार थाना प्रभारी पद पर तैनात रह चुके है। इसके बाद उनका तबादला लखनऊ मुख्यालय हो गया था। प्रमोशन के बाद उन्हें इसी जनपद में सीओ बीघापुर पद पर तैनाती मिली। उन्नाव में इनका कार्यकाल बेहतर रहा।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खाते से शख्स ने उड़ाए 10.19 लाख, अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
