UKSSSC Paper Leak मामले में हरिद्वार से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने ले गया था धामपुर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने राजवीर निवासी लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। राजवीर वर्तमान में राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। पेपरलीक मामले में एसटीएफ अब तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह …

हरिद्वार, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने राजवीर निवासी लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। राजवीर वर्तमान में राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। पेपरलीक मामले में एसटीएफ अब तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी राजवीर, हरिद्वार क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए धामपुर ले गया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी कांस्टेबल का भाई कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) के पद पर तैनात था और इसी मामले में वर्तमान में जेल में है।

वहीं यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा में घपले के मामले में आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी निलंबित कर दिया गया है। आयोग के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस सचिवालय भेजे गए बडोनी को सरकार ने गुरुवार की देर रात निलंबित कर दिया। सचिवालय प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किया।

संबंधित समाचार