गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गैंग के दो सदस्य तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत बीती देर रात चौरीचौरा पुलिस ने शातिर पशु तस्कर हरेंद्र यादव को मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बीती देर रात चौरीचौरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुशीनगर से कुछ पशु तस्कर …

गोरखपुर। एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत बीती देर रात चौरीचौरा पुलिस ने शातिर पशु तस्कर हरेंद्र यादव को मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बीती देर रात चौरीचौरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुशीनगर से कुछ पशु तस्कर गोरखपुर आकर पशुओ की तस्करी करने वाले है।

इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद के सभी संवेदनशील स्थानो एवं महत्वपूर्ण स्थलो पर पर्याप्त पुलिस बल एकत्रित कर चेकिंग लगाई गई थी । इसी बीच चेकिंग के दौरान एक बोलेरो व एक पिकअप गाड़ी चौकी सोनबरसा की तरफ आती दिखी, जहां पर उन्हे चेकिंग में लगे प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा व चौकी इंचार्ज सोनबरसा द्वारा रोका गया। परन्तु दोनो गाडियां रूकी नही और डुमरी खास से छपरा मंसूर की तरफ भाग निकली।

इस पर चौरीचौरा पुलिस द्वारा दोनो गाडियो का पीछा किया गया तो उन्होने भट्ठे के पास कच्चे में गाडी को उतरा दिया और पुलिस पार्टी जो इनका पीछा कर रही थी, उन पर फायरिंग करने लगे । पुलिस पार्टी ने आत्म रक्षार्थ फायर किया तो एक अपराधी हरेन्द्र यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी बांसडीला पाण्डेय थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के दाहिने पैर में गोली लगी।

जिसे तत्काल उपचार के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज के लिये भेजा गया। पुलिस कार्यवाही के दौरान दो अन्य अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पशु तस्करों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बोलेरो गाडी, एक पिकअप गाड़ी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:-अनुब्रत मंडल को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, पशु तस्करी मामले में पूछताछ जारी

संबंधित समाचार