रायबरेली: लालगंज में सीज किए गए दो अवैध नर्सिंगहोम, संचालक के परिवार को बंद किया अंदर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। लालगंज अवैध रूप से चल रहे अस्पताल और नर्सिंगहोम के विरुद्ध कार्रवाई में मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने एक नर्सिंगहोम को सीज करके संचालक के परिवार को बंधक कर दिया था। बाद में सीएमओ के आदेश पर ताला खोला गया है। इसी के साथ नगर के दो नर्सिंगहोम को सीज करके उनके …

रायबरेली। लालगंज अवैध रूप से चल रहे अस्पताल और नर्सिंगहोम के विरुद्ध कार्रवाई में मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने एक नर्सिंगहोम को सीज करके संचालक के परिवार को बंधक कर दिया था। बाद में सीएमओ के आदेश पर ताला खोला गया है। इसी के साथ नगर के दो नर्सिंगहोम को सीज करके उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मंगलवार की सुबह सीएचसी अधीक्षक डा राजेश गौतम के नेतत्व ने स्वास्थ विभाग की टीम ने नगर के बृजेंद्र नगर मोहल्ला की साईं नर्सिंगहोम और सूदन खेड़ा स्थित नर्सिंगहोम को टाला लगाकर सीज किया है। दोनो नर्सिंगहोम संचालकों के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई के दौरान साईं नर्सिंगहोम जिस भवन में संचालित है, उसके मकान मालिक का परिवार घर के अंदर था।

स्वास्थ विभाग की टीम ने मुख्य गेट पर ही ताला लगा दिया था। उसके बाद घर की महिलाएं छत पर गई और पड़ोसियों की मदद से मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क किया। करीब दो घंटे के बाद सीएमओ के आदेश पर पहुंचे स्वास्थ कर्मचारियों ने गेट का ताला खोला है। भवन स्वामी के यह भी कहना है कि उनके यहां चलने वाला नर्सिंगहोम काफी पहले बंद हो चुका है।

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: बेरहम महिला, लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा लेकिन नहीं पसीजा मालकिन का दिल, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार