हरदोई: प्रेमिका के घर से पकड़े गए प्रेमी को बांध कर चप्पलों से पीटा
हरदोई, अमृत विचार। पुराने लोग कहावत कहा करते थे कि ‘गए थे रामभजन को,ओटन लगे कपास’ कुछ ऐसा ही एक प्रेमी के साथ हो गया। रात के अंधेरे में वह चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। फिर क्या था, आहट सुनते ही सभी जाग गए और उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया। उसे …
हरदोई, अमृत विचार। पुराने लोग कहावत कहा करते थे कि ‘गए थे रामभजन को,ओटन लगे कपास’ कुछ ऐसा ही एक प्रेमी के साथ हो गया। रात के अंधेरे में वह चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। फिर क्या था, आहट सुनते ही सभी जाग गए और उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया। उसे वहीं रस्सी से बांध कर जूते-चप्पलों से पीटा गया। इस सारे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मामला शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला अल्लापुर का है। वहीं के एक युवक का पास की रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक अक्सर मौका मिलते ही अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर पहुंच जाता था। मंगलवार की रात भी उसने वही किया। रात के अंधेरे में वह चुपके से अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। इसी दौरान आहट होते ही घर वाले जाग गए। उन्होंने वहां घुसे प्रेमी को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध कर जूते-चप्पलों से पीटने लगे। वहां मौजूद किसी ने इस सारे मामले की वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें –गदरपुर: नशे के कारोबार में संलिप्त दो लोग गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन बरामद
