US Open 2022 : यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्कराज, कैस्पर रूड से होगा खिताबी मुकाबला
न्यूयॉर्क। स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना नार्वे के कैस्पर रूड से होगा। टियाफो ने कई सहज गलतियां की जिसका तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज ने पूरा फायदा …
न्यूयॉर्क। स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना नार्वे के कैस्पर रूड से होगा। टियाफो ने कई सहज गलतियां की जिसका तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज ने पूरा फायदा उठाया और फ्लशिंग मीडोज में शुक्रवार की रात को 6-7 (6), 6-3, 6-1, 6-7 (5), 6-3 से जीत दर्ज करके पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
C ? A ? R ? L ? I ? T ? O ? S
Carlos Alcaraz rallies to reach the #USOpen final in five sets! pic.twitter.com/3mswWvmoUx
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2022
इस जीत से कार्लोस अल्कराज 19 वर्ष की उम्र में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने की राह पर हैं लेकिन इसके लिए उन्हें रूड की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा जो स्वयं खिताब जीतने पर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। विश्व में सातवें नंबर के रूड ने पहले सेट में 55 शॉट तक चला पॉइंट जीतकर अपनी लय बरकरार रखी और सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को 7-6 (5), 6-2, 5-7, 6-2 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
The gloves will be off in the #USOpen final. ? pic.twitter.com/4M7xObfn0W
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2022
नार्वे के 23 वर्षीय रूड ने वर्ष में दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वह जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे। रूड ने कहा, ‘‘रोला गैरां के बाद मैं वास्तव में बहुत खुश था लेकिन साथ ही यह भी सोच रहा था कि यह मेरे कैरियर का एकमात्र ग्रैंड स्लैम फाइनल भी हो सकता है।’’ अल्काराज को क्वार्टर फाइनल में भी पांच सेट तक जूझना पड़ा था लेकिन उनमें थकान के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने टियाफो के खिलाफ महत्वपूर्ण अवसरों पर अंक बटोरे और अमेरिकी दर्शकों को निराश किया।
उन्होंने बाद में कहा,‘‘ आपको कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक देना पड़ता है। फ्रांसिस ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी थी।’’ अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले चारों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में इस मुकाम पर पहुंचे थे। इसका मतलब है कि अमेरिकी ओपन में इस बार पुरुष एकल में नया चैंपियन सामने आएगा।
ये भी पढ़ें : US Open 2022 : जो सैलिसबरी और राजीव राम ने जीता अमेरिका ओपन पुरुष युगल का खिताब
