Brahmastra Collection Day 1: दर्शकों पर चला ‘शिवा’ का जादू, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन कमाए 75 करोड़ रुपये
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा‘ ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक त्रयी के रूप में प्रचारित बड़े बजट की इस फंतासी और साहसिक …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा‘ ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक त्रयी के रूप में प्रचारित बड़े बजट की इस फंतासी और साहसिक फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने भूमिका निभाई है।
#Brahmastra creates HISTORY by emerging BIGGEST Non Holiday Opener of all time for a hindi film in India & Overseas .. All set for ₹ 100 cr + Mammoth Weekend in India..
Day- 1 WORLD WIDE GROSS – ₹ 75 cr .. #RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/nqdEFvnoqj
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 10, 2022
प्रोडक्शन बैनर स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने पहले दिन पूरी दुनिया में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसने फिल्म उद्योग, सिनेमाघर मालिकों और दर्शकों समेत पूरे देश में उत्साह बढ़ाया है। सप्ताहांत पर कुल कमाई बहुत बड़ी होने की उम्मीद है।’’
Varun Dhawan is all praises for our labour of love ?
BRAHMASTRA ROARING WORLDWIDE pic.twitter.com/5udNj5av27
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) September 10, 2022
समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और संवाद को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कई ने निर्देशक अयान मुखर्जी की दृष्टि की प्रशंसा की है, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं को कल्पना के तत्वों के साथ मिश्रित किया गया है। यह फिल्म हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म की फ्रेंचाइजी की तरह है।
ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन संग फैन ने की धक्का-मुक्की…खींची सेल्फी, गुस्से में एक्टर बोले- क्या कर रहा है?
