शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को झोतेश्वर धाम में राधा स्वामी मंदिर के समीप आज दी जाएगी भू समाधि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नरसिंहपुर। ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को आज शाम मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर धाम में राधा स्वामी मंदिर के समीप भू समाधि दी जाएगी। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का झोतेश्वर धाम परिसर स्थित उनके आश्रम में कल अपरान्ह निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को परमहंसी गंगा …

नरसिंहपुर। ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को आज शाम मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर धाम में राधा स्वामी मंदिर के समीप भू समाधि दी जाएगी। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का झोतेश्वर धाम परिसर स्थित उनके आश्रम में कल अपरान्ह निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को परमहंसी गंगा आश्रम के गंगा कुंड के पास अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके अनुयायी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुबह झोतेश्वर धाम पहुंचकर स्वामी स्वरूपानंद सरास्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता वहां पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर में झोतेश्वर धाम पहुंचकर स्वामी स्वरूपानंद सरास्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौहान के साथ नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व मंत्री गौरीशंकर विसेन, अजय विश्नोई, विधायक मुनमुन सेन सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सोनाली फोगाट मर्डर केस की CBI करेगी जांच, गोवा सरकार का बड़ा फैसला

संबंधित समाचार