गाय, गंगा व राम की बात करने वाले चुप क्यों : पवन पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सोहावल तहसील क्षेत्र स्थित बैदरापुर गोवंश आश्रय स्थल से गोवंश की हड्डी और चमड़े की तस्करी के वायरल वीडियो को लेकर पूर्व राज्यमंत्री व सपा प्रदेश प्रवक्ता तेज नारायण पांडे पवन ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि हर समय गाय, गंगा, अयोध्या, काशी और राम की …

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सोहावल तहसील क्षेत्र स्थित बैदरापुर गोवंश आश्रय स्थल से गोवंश की हड्डी और चमड़े की तस्करी के वायरल वीडियो को लेकर पूर्व राज्यमंत्री व सपा प्रदेश प्रवक्ता तेज नारायण पांडे पवन ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि हर समय गाय, गंगा, अयोध्या, काशी और राम की बात करने वाली भाजपा की सरकार अभी तक चुप क्यों है? इतना बड़ा मामला होने के बावजूद अभी तक कोई जांच क्यों नहीं शुरू कराई गई? क्या यह सब सत्ता और अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है? उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार को वह सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले इसी दल और सरकार की ओर से फोटो खिंचवाने का अभियान चलाया गया था। मंत्री-अधिकारियों ने गोवंश आश्रय स्थलों पर जाकर गायों को गुड़-चना खिलाया था और माला पहनाते फोटो भी खिंचाई थी। सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो की बाढ़ देखी जा सकती है। सीएम योगी का गाय प्रेम तो अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है, लेकिन गौशाला से हड्डी और चमड़े की तस्करी के इस मामले में नेता-अफसर तथा सरकार सब चुप्पी साधे है। इस घटना ने अयोध्या ही नहीं पूरे प्रदेश को शर्मिंदा किया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गौ सेवा के नाम पर सरकार के नेता और अफसर चारा- भूसा की लूट कर मोटे हो रहे हैं, वही आश्रय स्थलों में गाय भोजन-पानी के अभाव में दुबली और बीमार होकर मरने को मजबूर हैं। सरकार के अधिकारी और नेता दौरा और निरीक्षण करते हैं लेकिन सभी को गौशाला की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद दिखती हैं। लगता है कि सब कुछ सत्ता के संरक्षण में हो रहा है, अगर ऐसा नहीं है तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि इन सब का जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री को तत्काल मामले में किसी ईमानदार अफसर से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,राम अचल यादव,जाफर मीशन, प्रवक्ता बलराम यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: मांगें पूरी न होने से नाराज एनआरएलएम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार