शाहजहांपुर: जिले में 20% तक वृद्धि, खेती की जमीन 15% तक हुई महंगी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में आशियाना बनाने का सपना अब महंगा हो जाएगा। कामर्शियल संपत्तियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। बाजार से सामंजस्य भाव बैठाते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले भर में संपत्तियों के सर्किल रेट बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। प्रस्तावित सर्किल रेटों के लिए 19 सितंबर तक …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में आशियाना बनाने का सपना अब महंगा हो जाएगा। कामर्शियल संपत्तियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। बाजार से सामंजस्य भाव बैठाते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले भर में संपत्तियों के सर्किल रेट बढ़ाने पर मुहर लगा दी है।
प्रस्तावित सर्किल रेटों के लिए 19 सितंबर तक आपत्तियां व सुझाव मांगी गई हैं। अगर इन रेटों पर किसी को कोई भी आपत्ति है या फिर कोई सुझाव देना चाहता है तो वह निर्धारित तिथि तक एडीएम वित्त, एआईजी स्टांप के यहां दे सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 22 सितंबर को फाइनल सर्किल रेट की सूची जारी की जाएगी।
जिले में एक्सप्रेस-वे और हाइवे सहित अन्य सुविधाएं आने के बाद राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया। 2016 के बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई है। पुराने सर्किल रेटों के अनुसार देखा जाए जो शहर का सबसे महंगा क्षेत्र गोविंदगंज में अभी तक 22 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन के रेट थे, लेकिन अब 26 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित कर दिए गए है, जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी में जमीन 19 हजार प्रति वर्ग मीटर में थी, लेकिन अब प्रस्तावित रेट 22 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित किया गया है।
वहीं सबसे ज्यादा गुदड़ी बाजार क्षेत्र में जमीन के दाम अधिक हैं। यहां पर जमीन पहले 18 हजार वर्ग मीटर थी, जो अब 21 हजार वर्ग मीटर प्रस्तावित हो गई है। वहीं मोहल्ला चौकसी का पुराना रेट 17 हजार 500 था, जो अब 20 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित हो गया है।
इसी तरह आवास विकास कालोनी नई बरेली मोड़ और पुरानी आवास विकास कालोनी में पुराना रेट 15 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर था, जो अब 17 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित हो गया है। भारद्वाज कॉलोनी सदर बाजार का पुराना रेट 14 हजार 500 रुपये था, जो 17 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। खास बात यह भी है कि किसी क्षेत्र में अधिकतम 20 फीसदी जमीनों के रेट बढ़े हैं तो किसी क्षेत्र में पुराना ही रेट रहेगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डॉ. साहनी के उपन्यास द राइडर ऑफ टाइम का विमोचन, विज्ञान की कपोल कल्पना पर आधारित है पुस्तक
