मथुरा: नारकोटिक्स औषधियों की खरीद फरोख्त में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। औषधि विभाग द्वारा जनपद में अवैध रुप से चल रहे मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को औषधी निरीक्षक ने कोसीकलां स्थित मेडीकल स्टोर पर छापा मारकर उसका लाइसेंस निरस्त किया है। औषधि निरीक्षक अनिल आनंद ने बताया कि कोसीकलां स्थित गणपति मेडिकल स्टोर की काफी समय से …

मथुरा, अमृत विचार। औषधि विभाग द्वारा जनपद में अवैध रुप से चल रहे मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को औषधी निरीक्षक ने कोसीकलां स्थित मेडीकल स्टोर पर छापा मारकर उसका लाइसेंस निरस्त किया है।

औषधि निरीक्षक अनिल आनंद ने बताया कि कोसीकलां स्थित गणपति मेडिकल स्टोर की काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि वह नारकोटिक्स औषधियों के क्रय विक्रय में अनियमितता बरत रहा है।

सूचना के आधार पर जांच की गई तो शिकायत सही मिली। इसके साथ ही मेडिकल का लाइसेंस किसी अन्य स्थान का था और मेडिकल स्टोर किसी अन्य स्थान पर संचालित होता हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि मेडिकल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस लाइन के गेट पर हुआ जलभराव, एसएसपी ने किया अनदेखा

संबंधित समाचार