शाहजहांपुर: सीतापुर में हादसा, हथौड़ा बुजुर्ग गांव में छिन गईं दो परिवारों की खुशियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, रोजा। हथौड़ा बुजुर्ग गांव से बाराबंकी स्थित देवा शरीफ जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली एक ट्रक की चपेट में आने से हादसा हो गया। हादसे में बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव हथौड़ा बुजुर्ग के बुजुर्ग व किशोर की मौत से दो परिवारों की खुशियां भी छिन गईं। …

अमृत विचार, रोजा। हथौड़ा बुजुर्ग गांव से बाराबंकी स्थित देवा शरीफ जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली एक ट्रक की चपेट में आने से हादसा हो गया। हादसे में बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव हथौड़ा बुजुर्ग के बुजुर्ग व किशोर की मौत से दो परिवारों की खुशियां भी छिन गईं। गांव में खबर पहुंची तो शोक छा गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शवों को दफ्न किया गया।

थाना रोजा के गांव हथौड़ा बुजुर्ग निवासी सरताज के घर से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 40 लोग बुधवार की देर शाम बाराबंकी के देवा शरीफ के लिये ट्रैक्टर ट्राली से निकले थे। देर रात सीतापुर बस स्टैंड मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली के पड़खच्चे उड़ गए। बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक शंपू व इजराईल निवासी फरीदपुर जिला बरेली और ट्राली पर सवार रोजा के हथौड़ा बुजुर्ग निवासी रज्जाक के पुत्र हसनैन (15) व नूर मोहम्मद (70) की मौत हो गई।

हसनैन व नूर मोहम्मद की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग आनन फानन में सीतापुर की ओर दौड़ पड़े। हसनैन गांव के स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था और स्कूल की छुट्टी के बाद टेलरिंग का काम सीख रहा था। हसनैन चार भाइयों में सबसे छोटा था। जबकि तीन बहनों की शादी हो चुकी है एक छोटी बहन मौसमी है। हसनैन अपने चाचा मोहम्मद हसन के साथ जा रहा था। वहीं नूर मोहम्मद पास के ईट भट्ठा पर चौकीदारी का काम करता था। कुछ समय पहले उसके एक पुत्र की मौत हो गई थी। इस समय एक पुत्र इब्राहिम व बेटी जुबैदा है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्रा नदी में डाली गई इंडियन मेजर कार्प प्रजाति की दो लाख मछलियां

संबंधित समाचार