बरेली: छावनी परिषद की ओर से एक से 15 सितंबर तक मनाया गया हिंदी पखवाड़ा, समापन पर मिला सम्मान
बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद की ओर से एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। गुरुवार को पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छावनी परिषद के सीईओ विवेक सिंह रहे। उन्होंने बताया कि हिंदू अनुवाद प्रतियोगिता में सहायक अध्यापिका …
बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद की ओर से एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। गुरुवार को पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छावनी परिषद के सीईओ विवेक सिंह रहे।
उन्होंने बताया कि हिंदू अनुवाद प्रतियोगिता में सहायक अध्यापिका वंदना मिश्रा को प्रथम, सूर्य प्रकाश दफ्तरी को दूसरा और आरए बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मोनिका शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
वहीं हिंदी राजभाषा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी को प्रथम, प्रधानाध्यापिका मोनिका शर्मा को द्वितीय, सफाई निरीक्षक दीप कुमार को तृतीय और कैंट स्थित गर्ल्स प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भावना सक्सेना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: इंजीनियर्स-डे पर फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
