बरेली: कश्मीरी छात्र के आतंकी घटना की डीपी लगाने पर बखेड़ा
बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एक कश्मीरी छात्र द्वारा अपने वाट्सएप पर आतंकी घटना की फोटो लगाने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। सहपाठियों ने उस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की है। इसमें सुरक्षाबलों के लिए अभद्र शब्दावली के उपयोग का आरोप लगाया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस …
बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एक कश्मीरी छात्र द्वारा अपने वाट्सएप पर आतंकी घटना की फोटो लगाने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। सहपाठियों ने उस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की है। इसमें सुरक्षाबलों के लिए अभद्र शब्दावली के उपयोग का आरोप लगाया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटनाक्रम की जानकारी होने से स्पष्ट इनकार किया है।
बीटेक में कश्मीर के चार छात्र अध्ययनरत हैं। इसमें दो प्रथम वर्ष और दो तृतीय वर्ष के हैं। अंकित नाम के युवक ने बरेली पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर शिकायत की है। आरोप लगाया है कि युवक ने सुरक्षाबलों का अपमान किया है। लिहाजा, विवि प्रशासन उसके विरुद्ध कार्रवाई करे।
वहीं, घटना को लेकर विभागाध्यक्ष डा. एके गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। छात्र को पढ़ाने वाले एक शिक्षक बताते हैं कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, जब तक सही बात सामने न आए, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। इस मामले में कश्मीरी छात्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया, बात नहीं हो सकी।
“इस संबंध में कोई जानकारी है न ही शिकायत मिली है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग से भी संपर्क किया गया। वहां भी कोई शिकायत नहीं आई है। मामले की जांच कराई जाएगी।” -प्रोफेसर एसके पांडेय, डीन आइईटी विभाग
“ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है न ही कोई शिकायत आई। कोई छात्र शिकायत आती है तो ठीक, वरना इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।” -डा. सुनीता पांडेय, कुलसचिव, एमजेपी रुविवि
