नैनीताल: कमिश्नर रावत ने दो माह में भवाली बाइपास कटिंग पूरी करने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन भवाली बाइपास का निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को एनएच कटिंग जल्द करने और पार्ट-2 का एस्टीमेट शासन को भेजने के निर्देश दिए। आयुक्त रावत गुरुवार को लोनिवि अधिकारियों के साथ भवाली पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिटोरियम से तिरछाखेत ओर सैनिटोरियम से भवाली के निर्माणाधीन बाइपास का स्थलीय …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन भवाली बाइपास का निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को एनएच कटिंग जल्द करने और पार्ट-2 का एस्टीमेट शासन को भेजने के निर्देश दिए।

आयुक्त रावत गुरुवार को लोनिवि अधिकारियों के साथ भवाली पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिटोरियम से तिरछाखेत ओर सैनिटोरियम से भवाली के निर्माणाधीन बाइपास का स्थलीय निरीक्षण किया और भौतिक प्रगति की समीक्षा की। ईई मदन मोहन पुंडीर ने बताया कि बाइपास की कुल दूरी 7.5 किमी है। इसमें सैनिटोरियम से तिरछाखेत की ओर जाने वाली सड़क पर तकरीबन 2.5 किमी हिस्से में कटिंग बाकी है।

सैनिटोरियम-भवाली हिस्से में पुल निर्माण के लिए लिखित कार्रवाई की गई है। इस  पर आयुक्त ने कहा कि दो माह में बाइपास कटिंग पूरी की जाए। बाइपास प्रोजेक्ट के पार्ट-2 में जो भी निर्माण प्रस्तावित हैं उनका एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाए। ताकि आगामी पर्यटन सीजन में सैनिटोरियम से तिरछाखेत बाइपास का इस्तेमाल किया जा सके और भवाली को जाम मुक्त बनाया जाए।

कमिश्नर ने निर्माण में समयबद्धता, पारदर्शिता और निर्माण सामग्री में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,  एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलीक, मीनाक्षी, ईओ संजय कुमार, जेई कमल किशोर, पटवारी अमित साह आदि मौजूद थे।