बरेली: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान चलाने वाले एक फर्जी डॉक्टर के इलाज से ससुराल गए ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जटुआ निवासी 55 वर्षीय जानकी प्रसाद पुत्र …

बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान चलाने वाले एक फर्जी डॉक्टर के इलाज से ससुराल गए ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जटुआ निवासी 55 वर्षीय जानकी प्रसाद पुत्र हरदयाल कि बीती रात बहेड़ी के गांव गूड़वारा स्थित अपनी ससुराल में एक झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने के बाद मौत हो गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बेटे नोनीराम ने बताया कि उसके पिता 2 दिन पूर्व बहेड़ी के गुड़वारा स्थित अपनी ससुराल गए थे जहां मामूली तबीयत खराब होने पर वह मंसूरगंज निवासी झोलाछाप डॉक्टर मदन पाल से दवा लेकर आए थे। घर लौटने के बाद उन्होंने दवा खाई जिसके कुछ देर बाद ही उनकी हालत और बिगड़ गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना जैसे ही डॉक्टर मदन पाल को मिली वह दुकान बंद करके फरार हो गया। सूचना मिलने पर मृतक के घर वाले भी उसकी ससुराल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी। मृतक 5 बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम कमला देवी है।

यह भी पढ़ें- शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील, जागरूक बनाया जाए- डीएम

ताजा समाचार

मोहिनी हत्याकांड: पुलिस को चकमा देने के लिए संदिग्धों ने कई बार बदले कपड़े, कई हिरासत में-पूछताछ जारी 
कासगंज: लोकतांत्रिक गणतंत्र के वास्तुकार थे पंडित जवाहर लाल नेहरू, पुण्य तिथि पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री को किया गया याद
Lok Sabha Elections 2024: 'BJP ने कांग्रेस को वोट के लिए पैसे दिए...', कोलकाता में रैली के दौरान ममता बनर्जी का बड़ा आरोप
मीरजापुर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी-जानें वजह   
अयोध्या में तय हुआ लक्ष्य, 38 लाख पौधे रोपकर हरियाली लाएंगे 26 विभाग
बरेली: दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी घूम रहा खुलेआम, पीड़िता ने SSP से की शिकायत