मथुरा: 28 सितंबर को धूमधाम से निकलेगी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा/राया, अमृत विचार। कस्बा राया में 28 सितंबर को अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। जहां अग्रसेन जयंती मेला समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम की सफलता की तैयारियों में जुट गए हैं। शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने 24 से 28 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रमों की …

मथुरा/राया, अमृत विचार। कस्बा राया में 28 सितंबर को अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। जहां अग्रसेन जयंती मेला समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम की सफलता की तैयारियों में जुट गए हैं। शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने 24 से 28 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

समिति के पदाधिकारी प्रतुल गंगल ने बताया कि पांच दिन चलने वाले मेले में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मेला में प्रश्वोत्तरी के साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी। इससे पूर्व पदाधिकारियों ने मेला कार्यक्रम पुस्तक का विमोचन भी किया। प्रेसवार्ता में राजकुमार अग्रवाल कोल्ड वाले भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: हेमा मालिनी दिव्यांगों को बांटेंगी ट्राई साइकिल, राजीव भवन के परिसर में होगा कैंप का आयोजन

संबंधित समाचार