मथुरा: अग्रवाल सभा के कार्यक्रम विवरणिका का पदाधिकारियों ने किया विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा/ कोसीकलां, अमृत विचार। कोसीकलां अग्रवाल सभा के अग्रसेन नगर स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव की विवरणिका का विमोचन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने जयंती महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। शनिवार को सभा के कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष वेद प्रकाश गोयल ने बताया …

मथुरा/ कोसीकलां, अमृत विचार। कोसीकलां अग्रवाल सभा के अग्रसेन नगर स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव की विवरणिका का विमोचन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने जयंती महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

शनिवार को सभा के कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष वेद प्रकाश गोयल ने बताया कि 26 सितंवर सोमवार को प्रातः पांच बजे प्रभात फेरी, प्रातः आठ बजे अग्रसेन चौक पर भगवान सत्यनारायण कथा व हवन यज्ञ, प्रातः नौ बजे ध्वजा रोहण, सवा नौ बजे दीप प्रज्जवलन के साथ महाराजा अग्रसेन का पूजन, 27 सितंबर मंगलवार को अग्रसेन वाटिका में सांस्कृति कार्यक्रम, वृद्धजन एवं अग्र गौरव सम्मान समारोह होगा।

30 सितबंर को थाना रोड स्थित गया लालस्मृति भवन से महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान संयोजक दिनेश अग्रवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दयाशंकर अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: गणेश जी के डोले का स्वागत करने उमड़ी भीड़, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

संबंधित समाचार